पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।;

Update: 2019-12-29 16:06 GMT

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

35 साल के सिडल को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के दो मैचों के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें मेलबोर्न टेस्ट के लिये अंतिम टीम में नहीं चुना गया था। राष्ट्रीय कोच जस्टिन लेंगर ने सिडल की प्रशंसा करते हुये टीम के लिये उनके योगदान को सराहा।

अपने करियर में 67 टेस्ट खेलने वाले सिडल ने कहा,“ मुझे भी आस्ट्रेलिया की ओर से खेलने और इस ग्रीन जर्सी को पहनने का मौका मिला, जो महान क्रिकेटरों रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ियों को मिला था। जब भी इसे पहनकर मैं मैदान पर खेलने उतरा वह पल मेरे लिये कमाल का था और मैं किसी एक क्षण को ही खास नहीं बता सकता हूं।”

इस वर्ष इंग्लैंड में एशेज़ सीरीज़ को आस्ट्रेलिया के पास बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सिडल ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलियाई टीम के ड्रैसिंग रूम में जाकर व्यक्तिगततौर पर अपने संन्यास की बात बताई और सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की।
 

Full View

Tags:    

Similar News