पेटा इंडिया ने सरकार से पिटबुल ब्रीड के कुत्तों पर भारत में बैन के लिए की मांग।
पेटा इंडिया ने पिटबुल ब्रीड को भारत में बैन किए जाने की मांग की है;
नई दिल्ली: पिटबुल नस्ल के कुत्तों की इंसानो पर हमले की घटना की खबरे आए दिन मिलती है। इसी सिलसिले में पेटा इंडिया ने पिटबुल ब्रीड को भारत में बैन किए जाने की मांग की है. बता दें कि फ्रांस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पोलैंड जैसे लगभग 41 देशों में इस ब्रीड को बैन किया हुआ है .
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल द्वारा अपने मालिक के माँ को काटने के घटना सामने आई थी। जिसके बाद उस बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद देश के अलग अलग राज्यों से पिटबुल द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पशु अधिकारों के लिए कार्य करने वाली संस्था PETA ने पिटबुल ब्रीड के पिटबुल ब्रीड को बैन करने के लिए सरकार से मांग की है।
PETA का कहना है की पिटबुल के आक्रमक अंदाज़ के लिए विश्व के 41 देशों में बैन लगाया है। पेटा इंडिया का कहना है कि पिटबुल का इस्तेमाल कई जगह पर फाइटिंग का आयोजन होता है। गलत तरीके से प्रजनन और बिक्री की जाती है ऐसे में पेटा इंडिया ने देश में पिटबुल ब्रीड को बैन किए जाने की मांग की है.
पिटबुल सबसे आक्रामक और खतरनाक माना जाता है. यह काफी गुस्सैल होता है, उसकी शारीरिक बनावट देखने में काफी खतरनाक लगती है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में ऐसे का इस्तेमाल फाइटिंग में किया जाता है हालांकि ये गैरकानूनी है.