क्वारंटीन अधीन व्यक्ति ने की खुदकशी
मुंबई से आये और यहां क्वारंटीन में रखे गये एक व्यक्ति ने गुरुवार को खुदकशी कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-21 14:28 GMT
मूडाबिदरी। मुंबई से आये और यहां क्वारंटीन में रखे गये एक व्यक्ति ने गुरुवार को खुदकशी कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति बुधवार को अपनी दो बहनों के साथ मुंबई से यहां आया था । उसे एक सरकारी स्कूल में क्वारंटीन में रखा गया था।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने कथित रूप से छत से लटककर आत्महत्या कर ली। वह अपने भविष्य को लेकर बहुत तनाव में था और यही संभवत: उसकी खुदकशी की वजह थी। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।