व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
हरियाणा के अंबाला में आज सुबह पुरानी रंजिश के कारण एक अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।;
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में आज सुबह पुरानी रंजिश के कारण एक अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
पुलिस ने बताया कि अंबाला कैंट के आर्मी एरिया में स्थित तोपखाना बाजार के रिहायशी इलाके में घटना सुबह घटी। घायल संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक संदीप गोयल के परिजनों ने बताया एक कांग्रेसी नेता विजय शर्मा व उसका परिवार उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां दे चुका है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी पहले भी दी थी और पुलिस काेई कार्रवाई करती तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कौशिक ने बताया कि पुलिस को गोयल परिवार की तरफ से शिकायत मिली है और उस पर भी कार्रवाई कर रहे हैं । उन्होंने का कि अभी मामले पर विस्तार से कुछ नहीं कहा जा सकता । जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद सच्चाई सामने आ सकती है।