ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव के पास आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 पर ट्रक से कुचल जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-07 00:14 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव के पास आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 पर ट्रक से कुचल जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान सुबोध प्रसाद साह कें रुप मे हुई है जो निकटवर्ती बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे के समय सुबोध अपने निजी वाहन से घर लौट रहा था तभी चापर गांव के पास उसकी गाड़ी खराब हो गई।
सूत्रों ने बताया कि चालक गाड़ी रोक कर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था जबकि सुबोध सड़क किनारे खड़ा था तभी एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में सुबोध की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।