कोविड-19 के चलते पेरी और ब्लूम ने जापान में अपनी शादी किया रद्द

गायिका केटी पेरी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम ने कथित तौर पर अपनी शादी की तारीख को स्थगित कर दिया;

Update: 2020-03-06 17:07 GMT

लॉस एंजेलिस। गायिका केटी पेरी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम ने कथित तौर पर अपनी शादी की तारीख को स्थगित कर दिया है और उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि जापान का दौरा करने का यह समय गलत है। एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को केटी ने इस बात की पुष्टि की कि वह अपने पहले व ब्लूम दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को बताया कि कोरोना वायरस के घातक प्रभाव के चलते यह स्टार जोड़ी सुदूर पूर्व में अपने भव्य विवाह समारोह की योजना के बारे में दोबारा सोचा और अब दोनों ने साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया है, उस वक्त तक पेरी मां बन चुकी होंगी।

जापान फिलहाल उन देशों में से एक है, जहां इसका जोखिम सबसे ज्यादा है। यहां कोरोना वायरस के 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और कुल 12 मौतें हुई हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News