पाकिस्तान के गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं को मिले प्रवेश की अनुमति : अमरिंदर

अमरिंदर सिंह ने सुषमा स्वराज से पाकिस्तान की सरकार से श्री गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के प्रवेश की इजाजत के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की;

Update: 2018-08-22 21:02 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पाकिस्तान की सरकार से श्री गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के प्रवेश की इजाजत के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। अमरिंदर ने एक पत्र लिखकर सुषमा स्वराज से मसला उनके पाकिस्तानी समकक्ष के पास उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक के गलियारे को खोला जाना चाहिए। 

अमरिंदर ने कहा, "इससे वे करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में अपनी श्रद्धा अर्पित कर पाएंगे।" उन्होंने बताया कि गुरुदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के पास सीमा से चार किलोमीटर की दूरी पर रावी नदी के पार करतारपुर अवस्थित है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम गुरु की 550वीं जयंती नवंबर 2019 में मनाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश सिख समुदाया की ऐतिहासिक मांग रही है। 

उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार केंद्र से इस मसले को पाकिस्तान सरकार के पास उठाने की अक्सर मांग करती रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News