पानी की किल्लत को लेकर मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर प्रदर्शन

बंधन समिति की उपाध्यक्ष शशि चांदना के नेतृत्व में लोगों ने मंगलवार को मंडावली इलाके में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया;

Update: 2017-08-23 16:07 GMT

नई दिल्ली।  पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पर्यावरण एवं प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष शशि चांदना के नेतृत्व में लोगों ने मंगलवार को मंडावली इलाके में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान आरडब्ल्यूए की महिलाओं सहित भारी संख्या में मौजूद अन्य लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया और खाली बाल्टी व जग लेकर सिसोदिया के कार्यालय के बाहर और अंदर प्रदर्शन किया। स्थानीय पार्षद शशि चांदना के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बताया कि मंडावली उंचे पर, चंदर विहार, स्कूल ब्लॉक में पिछले चार सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है जो थोड़ा बहुत आता है तो वह गंदा और बदबूदार होता है।

यहां के क्षेत्र के लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के जेई और वहां के अधिकारियों से पहले भी शिकायत की है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब पार्षद शशि चांदना को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और मनीष सिसोदिया के अधिकारियों से बात की लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मंडावली उंचे पर, चंदर विहार और स्कूल ब्लॉक के लोगों ने सिसोदिया के कार्यालय पर हंगामा किया। वहीँ, मंडावली क्षेत्र में रहने वाली सीमा वशिष्ठ ने कहा कि हमने पहले भी यहां आकर अपनी पानी की समस्या बताई है।

लेकिन कोई भी अधिकारी बात नहीं करता और बतमीजी से बात करता है। अगर कोई पानी का टैंकर आ जाए तो उस पर लोगों की मारा मारी शुरू हो जीती है। उधर, दिल्ली जल बोर्ड के वाटर और सीवर के अधिशाषी अभियंता बी पी शेहरावत ने जलापूर्ति के बाबत सिर्फ यह कहा कि आपकी समस्या जल्द सुलझा ली जाएगी लेकिन किसी ने भी यह नहीं बताया कि पानी कब तक आएगा। इस मौके पर आरडब्ल्यू मंडावली उंचे पर के प्रधान राजू यादव, सियाराम, प्रवीण, सतीश कुमार, रमेश आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News