दिल्ली में प्रति यूनिट बिजली दर में कटौती, फिक्स्ड दर में वृद्धि

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को शहर में घरेलू उपयोग के लिए बिजली की प्रति यूनिट दर में कटौती की है;

Update: 2018-03-29 00:04 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को शहर में घरेलू उपयोग के लिए बिजली की प्रति यूनिट दर में कटौती की है, लेकिन मासिक निर्धारित शुल्क बढ़ा दिया। बिजली के बिल में उपयोग की गई बिजली की प्रति यूनिट दर का योग और निर्धारित शुल्क शामिल होता है। 

बिजली की नई दरों की घोषणा के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरेलू उपभोग की बिजली के बिल में कटौती की गई है। 

उन्होंने बताया, "हरेक उपभोक्ता का बिल कम हो गया है। कुछ लोगों का बिल 100 रुपये कम हुआ तो कुछ का 50 रुपये।" जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली उत्पादक संयंत्रों द्वारा उत्पादित बिजली की निर्धारित दर 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी और दिल्ली सरकार उन संयंत्रों से बिजली खरीदती है। 

मौके पर मौजूद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "यह चौथा साल है, जब दिल्ली में बिजली महंगी नहीं होगी।"

लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। 

इस पर जैन ने कहा, "अगर आपका बिल एक रुपया भी बढ़ेगा तो मैं आपको पैसे दूंगा।"

Full View

Tags:    

Similar News