गर्मी से लोग बेहाल, बारिश का इंतजार

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में गर्मी तथा उमस से परेशान लोग आसमान की ओर निहारते रहे लेकिन बूंद टपक कर बादल उड़ गये;

Update: 2017-07-21 20:40 GMT

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में गर्मी तथा उमस से परेशान लोग आसमान की ओर निहारते रहे लेकिन बूंद टपक कर बादल उड़ गये ।

मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार है तथा हरियाणा में 72 घंटों तक बारिश की संभावना नहीं है।

क्षेत्र में बादल घुमड़ घुमड़ कर आये जरूर लेकिन छिड़काव करके छंट गये जिससे उमस का प्रतिशत और बढ़ गया। चंडीगढ में पारा 34 डिग्री, अंबाला में 25 डिग्री, हिसार में 35 डिग्री, करनाल में 35 डिग्री और नारनौल में 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

पंजाब में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुयी तथा अमृतसर का पारा 35 डिग्री, लुधियाना, पटियाला और बंठिडा का पारा 35 डिग्री रहा। आदमपुर में 36 डिग्री तथा हलवारा में 34 डिग्री, दिल्ली में 33 डिग्री ,श्रीनगर में 29 डिग्री तथा जम्मू में 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

Tags:    

Similar News