महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आने की बात सीखनी चाहिए:  राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शारीरिक उत्पीड़न पर अपनी बात कहने वाले महिलाओं के विश्व व्यापी अभियान “मी टू” का समर्थन करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि हर किसी को महिलाओं के साथ सम्मान के पेश;

Update: 2018-10-12 14:41 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शारीरिक उत्पीड़न पर अपनी बात कहने वाले महिलाओं के विश्व व्यापी अभियान “मी टू” का समर्थन करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि हर किसी को महिलाओं के साथ सम्मान के पेश आने की बात सीखनी है।

राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट कर कहा “मुझे इस बात की खुशी है कि जिन महिलाओं को अपनी बात कहने का कोई मौका नहीं मिल रहा था अथवा मीडिया में उन्हें जगह नहीं मिल रही थी , अब यह अंतर कम हो रहा है। परिवर्तन लाने के लिए सच को जोर से तथा स्पष्टता से सुना जाना चाहिए।” 

It’s about time everyone learns to treat women with respect and dignity.

I’m glad the space for those who don't, is closing. The truth needs to be told loud and clear in order to bring about change. #MeToo

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2018


 

गौरतलब है कि विदेशों में महिलाओं ने इस अभियान के जरिए अपने साथ हुए शारीरिक उत्पीड़न की बातें खुलकर की है अौर यह लहर भारत में भी आ गई है जहां अनेक महिलाओं ने अपने साथ हुई शारीरिक ज्यादतियों को उजागर किया है।

देश में अनेक महिलाओं ने इस मुहिम का हिस्सा बनकर अपनी अापबीती जाहिर की और इसकी चपेट में विदेश राज्य मंत्री और पूर्व संपादक एमजे अकबर भी आए हैं जिन पर कईं महिला पत्रकारों ने आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगाया है । 

एक महिला पत्रकार ने ट्वीट कर विदेश राज्य मंत्री और पूर्व संपादक एमजे अकबर पर आरोप लगाते हुुए कहा कि अकबर जब संपादक थे तब होटल रूम में इंटरव्यू के दौरान कई महिला पत्रकारों के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर चुके हैं। 

बॉलीवुड में मी टू कैम्पेन की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी और, उन्होंने नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था
इसके बाद फिल्मकार विकास बहल, रजत कपूर, चेतन भगत, कैलाश खेर , साजिद खान , सुभाष घई भी इन अारोपों से अछूते नहीं रहे हैं।
1990 के दशक के टीवी शो ‘तारा’ की राइटर-प्रोड्यूसर ने ‘संस्कारी अभिनेता’ आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है

Full View

 

Tags:    

Similar News