श्रीदेवी को दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने किया याद
बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 17:17 GMT
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'हैशटैगश्रीदेवीलाईव्सफॉरेवर' और 'हैशटैगश्रीदेवी' की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने लिखा, "कोई अलविदा नहीं। जब तक सिनेमा रहेगा, ग्लोरियस लेडी श्रीदेवी को याद किया जाएगा।"
दूसरे ने लिखा, "भारतीय फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध अदाकारा, जिन्होंने हमे कालातीत क्लासिक्स दिए, हैशटैगश्रीदेवीदी आप हमारे दिलों में जिंदा हैं।"
तीसरे ने लिखा, "इतनी प्रतिभा के साथ अब कोई भी कभी भी जन्म नहीं लेगा।"
श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं। उनका निधन 54 साल की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुर्घटनावश बाथ टब में डूबने से हो गया था।