घर पर लगे मोबाइल टावर का लोगों ने किया विरोध 

थाना सिहानी गेट क्षेत्र के घुकना में हरिनगर चामुंडा वाली गली में एक मकान की छत पर मोबाइल टावर को लगवाने के खिलाफ वहां के कॉलोनीवासिओं ने आज कॉलेक्ट्रेट पर लोगो ने प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में;

Update: 2018-02-20 13:49 GMT

गाजियाबाद।  थाना सिहानी गेट क्षेत्र के घुकना में हरिनगर चामुंडा वाली गली में एक मकान की छत पर मोबाइल टावर को लगवाने के खिलाफ वहां के कॉलोनीवासिओं ने आज कॉलेक्ट्रेट पर लोगो ने प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जिलाधिकारी को कॉलोनी के एक मकान की लगे छत पर से टावर को हटवाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया जिसमें जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई के अश्वासन दिया।

आपको बता दे कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल के टावर लगने से उससे निकलने वाले तरंगों से बच्चो ओर बुजर्गो को बीमारी होने की संभावना बनी रहती हैं। विरोध करने में दिनेश, राधा, अनुराधा, संतोष आदि लोग मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News