पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है;

Update: 2021-03-19 11:04 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘बंगाल में बदलाव की बयार बह निकली है। जनता ममता दीदी के कुशासन और टीएमसी की गुंडागर्दी से अब मुक्ति चाहती है। आज मोयना विधानसभा क्षेत्र के गजेंद्र प्राथमिक विद्यालय मैदान और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र के बंसगौरा बस स्टैंड में भाजपा द्वारा आयोजित सभाओं में भाग लूंगा।’

बंगाल में बदलाव की बयार बह निकली है! जनता ममता दीदी के कुशासन और टीएमसी की गुंडागर्दी से अब मुक्ति चाहती है। आज मोयना विधानसभा क्षेत्र के गजेंद्र प्राथमिक विद्यालय मैदान और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र के बंसगौरा बस स्टैंड में @BJP4Bengal द्वारा आयोजित सभाओं में भाग लूंगा। #Bjp4Bengal pic.twitter.com/HpUKgrdLuM

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2021

Tags:    

Similar News