तेलंगाना की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है-खड़गे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी राज्य तेलंगाना में पांच विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और रोडशो को संबोधित कर रहें है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-17 14:35 GMT
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी राज्य तेलंगाना में पांच विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और रोडशो को संबोधित कर रहें है। खड़गे ने दोपहर में यहां कुतुबुल्लापुर में एक रैली में हिस्सा लिया और पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जहां खड़गे ने कहा की तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनते ही योजनाबद्ध तरीके से 2 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम किया जाएगा। हम इस वादे को पूरा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे। हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।
तेलंगाना की जनता अब हर हाल में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है।
तेलंगाना की जनता अब हर हाल में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है।
: तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/9M9BenSQB2