तेलंगाना की जनता इंदिराम्मा, सोनिया अम्मा को प्रेम करती है - प्रियंका गांधी

तेलंगाना पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा- आज तेलंगाना की जनता इंदिराम्मा और सोनिया अम्मा को प्रेम करती है;

Update: 2023-11-27 14:24 GMT

 तेलंगाना पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा- आज तेलंगाना की जनता इंदिराम्मा और सोनिया अम्मा को प्रेम करती है क्योंकि उन्होंने आपके लिए काम किया। संकट में आपकी आवाज सुनी। सरकार दो तरह से चलती है, एक सरकार जनता के लिए चलती है। जबकि दूसरी सरकार सिर्फ अपने फायदे, अपने नेताओं के महलों को बनाने, भ्रष्टाचार करने और सत्ता में रहने के लिए चलती है।

आगे प्रियंका गांधी ने कहा-  आज तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमीशन बहुत लोगों ने खाया है। तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और BRS पार्टी और अमीर होती जा रही है। चुनाव आते ही BRS पोल मैनेजमेंट का काम शुरु कर देती है, लेकिन आपको इन्हें बताना होगा कि तेलंगाना की जनता अब अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी।

Tags:    

Similar News