सुल्तापुर के लोग निडर व आजाद होकर जिंदगी जीएं : मेनका

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है;

Update: 2019-06-24 22:34 GMT

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है, और अब यह क्षेत्र उनका है, तथा अब लोग निडर व आजाद होकर अपनी जिंदगी जीएं। 

मेनका ने कहा, "जनता को कोई भी परेशानी हो, तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है। उसका निस्तारण होगा। अब यहां के लोग आजाद व निडर होकर अपनी जिंदगी जीएं। पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर चाहे जो अधिकारी हो, अगर वह काम करेगा तो रहेगा। नहीं तो जनपद छोड़कर दूसरे जिले में चला जाएगा।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अरवल, इसौली, हैहनाकला, बीहीनिदूरा में जनसभा कर जनता से निडर रहने को कहा। उन्होंने कहा, "अब सुल्तानपुर के इसौली में डरने की जरूरत नहीं है। जिस दिन से मैं जीती हूं, उस दिन से अच्छा हो रहा है। सुलतानपुर में भ्रष्टाचारियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा। गलत अधिकारी अपने लिए किसी दूसरी जगह की तलाश कर लें। मैं विकास करूंगी, जिससे आप लोगों को समस्या से निजात मिल सके।"

मेनका अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची हैं।

Full View

Tags:    

Similar News