इंदौर की जनता दृढ़संकल्प से कोरोना पर जीत हासिल करेगी : शिवराज
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है
भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां की स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय लोगों से फोन पर बात कर संक्रमण को रोकने के लिए घरों में ही रहने पर जोर देते हुए कहा कि इंदौर की जनता अपने ²ढ़संकल्प से कोरोना पर जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को राजधानी में मंत्रालय से इंदौर में सक्रिय प्रशासनिक अमला से फोन पर बात की और उन्होंने इस बड़ी विपदा के समय सेवा कर रहे लोगों की सराहना भी की। चौहान ने इंदौरवासियों से कहा कि आप लोग घरों में रहे, लॉकडाउन का पालन करें, और आइसोलेशन पर निरंतर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता अपने ²ढ़संकल्प से कोरोना पर जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर (इंदौर) आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से भी बात की। उन्होंने इंदौर में प्रमुख रूप से उपचार कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग, रोगियों के सैंपलों की लैब में जांच, लोगों को घर से न निकलने की समझाइश देने, सेनिटाइजेश व्यवस्था, किराने का सामान और फूड पैकेट्स वितरण, अस्पतालों में साफ-सफाई, छात्रावासों में भोजन, क्वोरंटीन बेड व्यवस्था और स्वच्छता के कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के काम की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने डॉ. विनोद भंडारी को कोरोना के रोगियों को इंदौर में 450 बेड के हॉस्पिटल की सुविधा देने, राधास्वामी सत्संग इंदौर के जगदीश सिंह को राज्य के बाहर से आए करीब 500 श्रमिकों के रुकने के इंतजाम के लिए, गीता भवन ट्रस्ट इंदौर के गोपालदास मित्तल को सहायता कोष में 11 लाख रुपये की राशि देने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कोरोना रोगियों के उपचार का कार्य निरंतर कर रहे डॉ. संजय अवास्या, डॉ़ मनीष पुरोहित और डॉ़ सरिता पांडे को समर्पित सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्स श्वेता गुडवीन और आशा कार्यकर्ता फिजा फातिमा को भी कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा के लिए तथा अन्य कर्मचारियों को भी उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया।