बर्ड फ्लू से लोगों को सावधान रहने की जरूरत : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को बर्ड फ्लू से सावधान रहने की जरूरत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं;

Update: 2021-01-10 01:11 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को बर्ड फ्लू से सावधान रहने की जरूरत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रवासी पक्षियों से आए H5N1 एवं H5N8 वायरस के कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल रहा है जिससे पक्षियों की मौत हो रही है। बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानो में फैल सकता है इसलिए आमजन को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि पक्षीपालक बिना पीपीई किट पहने अपने पक्षियों के बीच ना जाएं। किसी भी पक्षी की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग के नियंत्रण कक्ष को 0141-2374617 पर सूचना दें। पक्षियों को दाना डालने वाले लोग भी सावधानी बरतें और पक्षियों के पास ना जाएं। मृत पक्षी दिखने पर नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

इसके अलावा श्री गहलोत ने किसानों के समर्थन में आयोजित प्रदेश कांग्रेस के सात दिन के कार्यक्रम पर कहा कि उन्हें खुशी है कि खराब मौसम के बावजूद कांग्रेस का 'किसान बचाओ, देश बचाओ' सात दिवसीय कार्यक्रम सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह बताता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राजस्थान के आमजन की भावनाएं पूरी तरह से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हैं।

Full View

Tags:    

Similar News