हितेश्वर का 'फैशन की दीवानी' को लोगों ने किया पसंद

बिहार के चर्चित रैपर हितेश्वर एक बार फिर नया गाना लेकर आए हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।;

Update: 2020-08-17 13:14 GMT

पटना/मुंबई | बिहार के चर्चित रैपर हितेश्वर एक बार फिर नया गाना लेकर आए हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हितेश्वर के नए गाने 'फैशन की दीवानी' गाने को मशहूर म्यूजिक कम्पनी स्पीड रेकार्ड्स ने रिलीज किया है।

इस गाने को हितेश्वर ने ही लिखा है, जबकि गाने का मिक्स नीरज सिंह ने किया है। संगीत फ्रैंको भल्ला का है जबकि वीडियो निर्देशक शुभम सिंह और एडिटिंग प्राण पांडा ने की है।

रैपर हितेश्वर इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे कहते हैं, "स्पीड रेकार्ड्स' द्वारा मेरे इस गाने को रिलीज होना मेरे लिए बड़ा 'अचीवमेंट' है। इसके लिरिक्स इतने प्यारे हैं कि रैप सांग के चाहने वालों और मेरे फैन्स को यह बेहद पसंद आ रहा है।"

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हितेष्वर के गाने 'पढ़ेगा लिखेगा तो होगा नवाब' की भी खूब प्रशंसा हुई है, जो हाल ही में अडियो लैब म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ था।

हाल ही में कोरोना महामारी पर हितेश्वर ने एक कोरोंटाइन रैप रिलीज किया था, वह भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News