रैपर लिल वायने के कॉन्सर्ट में घायल हुए लोग

न्यू ऑर्लियान्स में रैपर लिल वायने के कॉन्सर्ट में भगदड़ मचने से कुछ लोग घायल हो गए;

Update: 2019-09-10 15:04 GMT

लॉस एंजेलिस। न्यू ऑर्लियान्स में रैपर लिल वायने के कॉन्सर्ट में भगदड़ मचने से कुछ लोग घायल हो गए हैं। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू ऑर्लियान्स लेकफ्रांट एरिना (एक क्षेत्र) में जुटे करीब 15,000 लोग अचानक घबरा गए और रैपर मीक मिल के परफॉर्मेंस के बाद अचानक इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस इस बारे में अनिश्चित है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि लोगों में अफरातफरी फैल गई, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली चलने या लड़ाई होने की झूठी खबरें फैलाई गई होंगी।

हालांकि, इस व्यवधान के बाद लिल वायने और ट्रैविस स्कॉट के परफॉर्मेस के साथ कार्यक्रम जारी रहा।

Full View

Tags:    

Similar News