जनता ने भाजपा को नकार दिया है: सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के बारे में दिये भाषण को कथनी और करनी में फर्क बताते हुए कहा है कि केन्द्र में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद महिला;

Update: 2018-03-08 17:45 GMT

जयपुर।  राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के बारे में दिये भाषण को कथनी और करनी में फर्क बताते हुए कहा है कि केन्द्र में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित क्यों नहीं किया जा रहा है।

झुंझुनूं में बेटी बचाओं , बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में आज श्री मोदी के भाषण की प्रतिक्रिया में श्री पायलट ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की बात कहते है लेकिन संसद में भाजपा के पूर्ण बहुमत होने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक पास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे तो यह विधेयक एक घंटे में पारित किया जा सकता है।

राजस्थान में दो लोकसभा एवं एक विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की हार की चर्चा करते हुए श्री पायलट ने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है लिहाजा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणाम को भाजपा के लिए चेतावनी संकेत बताया था लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव में भी भाजपा हार गई , जिससे लगता है कि जनता ने उनकी बजट घोषणाओं को भी नहीं माना तथा भाजपा को आगे भी हराने के लिए तैयार है।

Full View

Tags:    

Similar News