जनता की थाली में पांच रुपये में लोगों को मिला विशेष व्यंजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेफोवा की तरफ से जनता की थाली लगातार जारी है। एक मूर्ति पर बड़ी संख्या में लोग जनता की थाली के लिए हर रविवार को पहुंच रहे हैं;

Update: 2023-06-05 07:19 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेफोवा की तरफ से जनता की थाली लगातार जारी है। एक मूर्ति पर बड़ी संख्या में लोग जनता की थाली के लिए हर रविवार को पहुंच रहे हैं।

इस रविवार को जनता की थाली का स्पेशल मैन्यू रखा गया। जिसमें पुलाव, मटर पनीर और मिठाई पांच रुपये में उपलब्ध कराया गया। नेफोवा फाउंडेशन से जुड़े दीपांकर कुमार का कहना है कि जनता की थाली में हर महीने के पहले रविवार के स्पेशल मैन्यू रखने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने ये भी बताया कि जनता की थाली में सहयोग के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं, इसी वजह से इस अभियान को इतनी मजबूती मिल रही है।

इस बार जनता की थाली अभियान में अहम भूमिका, शिप्रा, गुप्ता, राजकुमार, विकास तिवारी, नेहा, प्रतीश राय, अभिनव, नवीन, मयंका सिन्हा ने निभाई।

Full View

Tags:    

Similar News