ईसाई समुदाय के लोगों ने नीतीश से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी
ईस्टर के पवित्र मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-16 16:40 GMT
पटना। ईस्टर के पवित्र मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दी। राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री कुमार से मिलकर उन्हें ईस्टर की शुभकामनायें दी और उनके नेतृत्व में बिहार के समग्र प्रगति, सुख एवं शांति की कामना की।
इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों के साथ तनवीर अख्तर, फादर प्रेम और सिसिल शाह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने भी सभी को ईस्टर की शुभकामनायें दी।