फिल्म पद्मावती के विरोध में सर्व समाज के लोग दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
फिल्म पद्मावती के विरोध में सर्व समाज के लोग 19 नवम्बर को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे;
जयपुर। फिल्म पद्मावती के विरोध में सर्व समाज के लोग 19 नवम्बर को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस फिल्म का चौतरफा विरोध हो रहा है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश भर में इस फिल्म को लेकर सैंकड़ों विरोध प्रदर्शन हो रहे है लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म के माध्यम से समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही महारानी पद्मावती के चरित्र पर लांचन लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
पत्रकार वार्ता में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिस तरह पद्मावती के चरित्र का चित्रण एवं फिल्मांकन किया गया है वह बेहद अपमान जनक है।
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग राजपूत समाज के विरोध के बाद राजस्थान में रूक गई थी लेकिन निर्माता ने फिल्म की शूटिंग अन्य राज्यों में कर ली तथा विवादित तथ्यों को नहीं हटाया है।