जेसीबी चालक की लापरवाही से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे लोग: गुलाटी
नगर निगम की लापरवाही के चलते एक नंबर ए ब्लाक के सैकड़ों निवासी इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतों से जूझने को मजबूर हो रहे है;
फरीदाबा। नगर निगम की लापरवाही के चलते एक नंबर ए ब्लाक के सैकड़ों निवासी इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतों से जूझने को मजबूर हो रहे है। करीबन तीन माह से पानी की किल्लत होने के कारण पिछले दिनों पानी की लाईन डालने के लिए हुई खुदाई के दौरान जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते लोगों को जहां भारी नुकसान उठाना पड़ा वहीं उन्हें मौलिक सुविधाओं की कमी भी झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि एनआईटी के एक नंबर ए ब्लाक में पानी की किल्लत को लेकर पानी की लाईन की मंजूरी मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा द्वारा करवाई गई थी और बाद में पानी की लाईन डालने हेतु खुदाई की गई थी। खुदाई के दौरान जेसीबी चालक ने इस कद्र लापरवाही बरती की लोगों की टेलीफोन की तारें, सीवेज के पाईप व पानी की पाईपें भी उखाड़ दिए, जिसके चलते लोगों को इन सुविधाओं से महरूम होना पड़ा रहा है। करीब तीन माह से इस ब्लाक के करीब 80 मकानों में रहने वाले लोग पानी की किल्लत के साथ-साथ सुविधाओं से जूझ रहे है।
स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार परमजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि जेसीबी चालक व पलम्बरों की इस कद्र सांठगांठ है कि जेसीबी चालक पहले मकान मालिक की पानी की लाईन तोड़ता है और बाद में पलम्बर उस लाईन को ठीक करने के लिए उनसे सौदा तय करता है।