लोग खलनायक समझ सकते हैं, यह नजरिये की बात है : रोनित रॉय​​​​​​​

हालिया रिलीज फिल्म 'सरकार-3' में नजर आने वाले अभिनेता रोनित रॉय का कहना है कि यह भले ही लगे कि वह ज्यादातर नकारात्मक किरदार निभाते हैं लेकिन यह मुख्य रूप लोगों के नजरिये पर है कि वे इसे कैसे देखते हैं;

Update: 2017-05-24 18:26 GMT

नई दिल्ली। हालिया रिलीज फिल्म 'सरकार-3' में नजर आने वाले अभिनेता रोनित रॉय का कहना है कि यह भले ही लगे कि वह ज्यादातर नकारात्मक किरदार निभाते हैं, लेकिन यह मुख्य रूप लोगों के नजरिये पर है कि वे इसे कैसे देखते हैं।

रोनित ने यह पूछे जाने पर क्या चीज उन्हें नकारत्मक किरदारों के प्रति आकर्षित करती है, मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है..मैं 'मुन्ना माइकल' नाम की फिल्म कर रहा हूं, जिसमें नकारात्मक किरदार भी अच्छे से पेश किए गए हैं। मैं 'लखनऊ सेंट्रल' कर रहा हूं, जिसमें मैं एक जेलर की भूमिका में हूं। मेरा मानना है कि चरित्र को उसी रूप में निभाया जाना चाहिए जैसा वह है।"

रोहित के मुताबिक, "वह अपनी सोच के हिसाब से सही है, लेकिन लोग उन्हें खलनायक समझ सकते हैं..यह नजरिये की बात है।" रोनित (51) ने कहा कि हर शख्स में कुछ न कुछ नकारात्मक बातें जरूर होती हैं। 

अभिनेता ने बताया कि कुछ कहानियां उनके पास आई हैं, जो नकारात्मक किरदारों वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर शख्स में कुछ अच्छी कुछ बुरी आदतें होती हैं और यह इंसान के व्यक्तित्व का हिस्सा है।

Tags:    

Similar News