देश की प्रगति के लिए शांति जरूरी : नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि किसी देश की प्रगति एवं विकास के लिए शांति जरूरी है;

Update: 2018-03-09 00:53 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि किसी देश की प्रगति एवं विकास के लिए शांति जरूरी है। श्री नायडू ने आज यहां उनसे मिलने आये दक्षिण कोरिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही । वहां की नेशनल असेंबली के स्पीकर चुंग साई क्यून की अगुवाई में आये इस प्रतिनिधिमंडल से श्री नायडू ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश आैर अपने सभी पडोसी देशों के साथ अच्छे सम्बन्ध रखना चाहता है।

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा ,‘लेकिन हमारा एक पड़ोसी सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देकर हमारे देश में अशांति पैदा कर रहा है। आतंकवाद पूरी दुनिया और मानवता के लिए खतरा है आैर सभी को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए ।’

उपराष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया के साथ रक्षा तथा रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताते हुए कहा कि दोनों देश व्यापक रणनीतिक भागीदारी के जरिये ऐसा कर सकते हैं।

उत्तर कोरिया के साथ परमाणु मुद्दे को बातचीत से हल करने के दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शीतकालीन आेलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया का शामिल होना एक अच्छा संकेत है।

उन्होंने कहा,‘हम कोरियाई प्रायद्वीप में बातचीत और कूटनीति के जरिये शांति तथा स्थरिता कायम करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं । भारत आैर कोरिया को स्वाभाविक साझीदार बताते हुए श्री नायडू ने कहा कि दोनों के ऐतिहासिक सम्बन्ध हैं और दोनों की जनता एकदूसरे से जुड़ी हुई है।

उन्होंने याद दिलाया कि भारतीय राजकुमारी सूरीरत्ना का विवाह कोरिया के राजा किम सुरो के साथ हुआ था । राजकुमारी की याद में अयोध्या में एक स्मारक बनाये जान की योजना है।

Full View

Tags:    

Similar News