2027 में पीडीए भाजपा को हवा में उड़ा देगा : अखिलेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए भाजपा को हवा में उड़ा देगा;

Update: 2025-05-02 23:33 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए भाजपा को हवा में उड़ा देगा और सपा गठबंधन की सरकार अस्तित्व में आयेगी।

श्री यादव ने शुक्रवार को यहां पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ हर स्तर पर भेदभाव हो रहा हे। सत्ता में बैठे लोग पीड़ितों को अपमानित कर रहे हैं। गरीबों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा “ मै प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाता हॅू कि समाजवादी सरकार में जिस तरह से फोन करने पर एम्बुलेंस और पुलिस आती थी उसी तरह से 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था करूंगा कि अधिकारी जनता के पास सुनवाई करेगा और न्याय दिलाने का काम करेंगे।”

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने जब से भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का अंत किया है तब से भाजपा घबराई हुई है। भाजपा अपने कट्टर समर्थकों का समर्थन बनाएं रखने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है। उसी के तहत भाजपा सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है और वक्फ संशोधन कानून लायी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा के लोगों ने किया है। जमीनों पर अवैध कब्जा किया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर भाजपा से सवाल पूछ रही है। भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति खत्म हो रही है। विधानसभा चुनाव 2027 में पीडीए भाजपा को हवा में उड़ा देगा। भाजपा प्रोपेगंडा की राजनीति करती है। हिटलर की तरह झूठा प्रचार करते है। भाजपा से सबको सावधान रहना चाहिए।

श्री यादव ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर समाजवादियों ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी है। हम सब पीडीए परिवार की 90 फीसदी आबादी जातीय जनगणना चाहते है। जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। बहुत लम्बी लड़ाई के बाद यहां तक पहुंचे है। अभी आगे की लड़ाई भी बहुत लम्बी है। इससे आगे निजी क्षेत्र और संस्थाओं में आरक्षण की मांग होगी। केन्द्र सरकार पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से जातीय जनगणना कराये, जिससे सभी अगड़े सामने आये।

उन्होने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर नौकरियों में आउटसोर्स को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेंगे। पुरानी पेंशन लागू करेंगे और केन्द्र में जब भी सरकार आयेगी सेना में अग्निवीर योजना खत्म करायेंगे।

प्रदेश में डॉ. अम्बेडकर की मूर्तियों को तोड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को लेकर श्री यादव ने कहा कि सरकार अराजक तत्वों से मिलकर तुड़वा रही हैं इसीलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि बाबा साहब की मूर्तियों को तोड़ने और अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

Full View

Tags:    

Similar News