श्रमिकों का भुगतान प्रशासन जल्द से जल्द करवाये : पवन कुमार बंसल
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम के विभिन्न विभागों / कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को मजदूरी के भुगतान न किये;
चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम के विभिन्न विभागों / कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को मजदूरी के भुगतान न किये जाने के संबंध में प्रशासन को पत्र लिख कर मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके कामों की राशि का भुगतान किया जाय।
बंसल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उनसे यह शिकायत की है।
बंसल ने कहा कि कई मामलों में ठेकेदार सात महीने तक भुगतान नहीं करते हैं और जब गरीब कर्मचारी इस मुद्दे पर ठेकेदार से अपने पैसों की मांग करते है तो उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती है। मजदूरों के दुबारा कांट्रेक्ट यानि अनुबंध न होने के बावजूद सार्वजनिक स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा श्रमिकों को आश्वासन पर काम करना जारी रखने के लिए कहा जाता है कि उनकी मजदूरी जल्द ही भुगतान की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है।
बंसल ने प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि सभी विभागों द्वारा जो भी श्रमिक ठेकेदारों के माध्यम से आउटसोर्स किये गए है उनके भुगतान में देरी नहीं हो। उन्होंने कहा कि ये वही श्रमिक है जो नियमित कर्मचारियों की तुलना में तो बहुत काम करते हैं जबकि उनके वेतन उनसे बहुत कम है।