पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया

शा.पू. मा.शाला पोटापारा में भारत स्काउट/गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल व् उनकी पत्नी लेडी पावेल  का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया;

Update: 2018-02-23 16:36 GMT

पिथौरा। शा.पू. मा.शाला पोटापारा में भारत स्काउट/गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल व उनकी पत्नी लेडी पावेल  का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वप्निल तिवारी जिला उपाध्यक्ष भारत स्काउट/ गाइड कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती माधुरी पटेल स्थानीय संघ अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड विशेष अतिथि के रुप में डॉ संजय गोयल आजीवन सदस्य, टी .आर. डडसेना जिला प्रशिक्षण आयुक्त, मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त ,नरेश कुमार ठाकुर, प्रह्लाद ठाकुर थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,मुख्य अतिथि तिवारी जी ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन व् स्वच्छता पर  प्रकाश डाला टी .आर .डड़सेना ने अपने शब्दों में कहा की स्काउटिंग को अंगकार करना चाहिए ।

मयुंख जी ने कहा स्काउटिंग में पिथौरा आगे है इसी प्रकार कब बुलबुल में भी आगे बढ़ना चाहिए डॉ गोयल ने कहा शासकीय स्कूल के साथ साथ प्रायवेट स्कूल के बच्चों को भी राज्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आगे आना चाहिए ।श्रीमति सरस्वती पटेल ने  स्काउट /गाइड के बच्चों को  राज्यपाल ,राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रोत्साहित किया गया।

संतोष कुमार साहू ने बच्चों को स्काउटिंग का विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर स्काउट /गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।जिसे  देखकर वहां पर उपस्थित जन आनंदित हो गए इस कार्यक्रम में 21स्कूल के 107 स्काउट 98 गाइड 22 प्रभारी व् 7 एडवांस पार्टी कुल  234 लोग उपस्थित थे।बेसिक/एडवांस प्रशिक्षण शिविर खल्लारी व् बसना में शिविर सम्पन्न उपरांत सफल होने पर प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर एस .के .साहू लीडर ट्रेनर, लेख राम साहू ,  दिलीप कुमार निषाद ,नरेश नायक ,रोहिणी देवांगन ,राजीव कुमार तिवारी, झनेश साहू ,अंशुमन तांडी ,विजय अनंत ,श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती सुकांति नायक ,श्रीमती दीपिका देवांगन ,नीलिमा साहू, कुमारी डिगेश्वारी रवि हेमलाल साहू ,जीवन लाल साहू ,नीलाम्बर ठाकुर व् ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रामकुमार नायक ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News