4 हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ने ब्यूरो झुंझुनू जिले की सिंघाना उप तहसील में एक पटवारी को आज चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-22 00:27 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ने ब्यूरो झुंझुनू जिले की सिंघाना उप तहसील में एक पटवारी को आज चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की झुंझुनू चौकी में पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान ने बताया परिवादी सुनील कुमार जांगिड़ ने 15 नवम्बर को ब्यूरो की चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पैतृक जमीन की पैमाइश करवाने की एवज में माकड़ो हल्के का पटवारी संदीप जाट (29)उससे सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान संदीप ने उससे तीन हजार रुपये ले लिये। शेष राशि दो तीन देने पर सहमति हो गई।
श्री खान ने बताया कि ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए दोपहर में पटवारी संदीप जाट को सुनील से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।