महा विकास अघाड़ी के पटोले, भाजपा के कथोरे विधानसभा अध्यक्ष पद की दौड़ में
भाजपा ने आज कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी और इसके लिए उसने अपने विधायक किसन एस. कथोरे को महा विकास अगाड़ी के प्रत्याशी नाना एफ. पटोले के खिलाफ उतारा;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-30 13:42 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी और इसके लिए उसने अपने विधायक किसन एस. कथोरे को महा विकास अगाड़ी के प्रत्याशी नाना एफ. पटोले के खिलाफ उतारा है। कठोरे जहां ठाणे से निर्वाचित हुए हैं, वहीं पटोले भंडारा से विधायक हैं।
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, स्पीकर का चुनाव रविवार को होगा।
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार यहां फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत सिद्ध करने वाली है।