फैलिन और हुदहुद के बाद तितली की वजह से पटनायक नहीं मनाएंगे जन्मदिन

तूफान और बाढ़ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में हुए जान-माल के नुकसान को देखते हुए इस वर्ष जन्मदिन नहीं मनायेंगे;

Update: 2018-10-16 15:08 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफान ‘तितली’ और भीषण बाढ़ के कारण राज्य में जान और माल के नुकसान को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।

नवीन पटनायक आज 76 वर्ष के हो गए। 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटनायक चक्रवाती तितली तूफान और भीषण बाढ़ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में हुए जान और माल के नुकसान को देखते हुए इस वर्ष जन्मदिन नहीं मनायेंगे। 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने पटनायक के शुभचिंतकों से गुजारिश की है कि वह मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान ‘नवीन निवास’ पर इकट्ठा न हों। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“ नवीन जी भारत के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जो बीते काफी वर्षों से ओडिशा की जनता के सेवा कर रहे हैं। मैं उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इससे पहले भी दो बार वर्ष 2013 में चक्रवाती ‘फैलिन’ तूफान और वर्ष 2014 में ‘हुदहुद’ तूफान के ओडिशा के तटवर्तीय इलाकों से टकराने के कारण हुए भीषण जन-धन के नुकसान के देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाया था।

Full View

Tags:    

Similar News