चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धर्म संकट में डाला

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं;

Update: 2020-10-18 13:44 GMT

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर तीखे तीर छोड़ रहे हैं. लेकिन उससे ज्यादा तो चिराग पासवान ने तल्ख तेवर अख्तियार कर रखे हैं. आज भी उन्होंने सीएम पर ऐसा आरोप लगाया…जिससे जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते में दरार आ सकती है. यहां तक कि बीजेपी जेडीयू से बिफर भी सकती है.बिहार में एक वक्त था जब बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की तिकड़ी विरोधियों के खिलाफ एक साथ हुंकार भरती थी. एक मंच साझा करती थी, एक सुर में आवाज उठाती थी. लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने इस दोस्ती को इस कदर बिखेर दिया कि आज साथी ही बेगाने बन आवाज बुलंद कर रहे हैं. चिराग पासवान ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं.और घेराबंदी भी इतनी जबरदस्त कि सत्ता तक हिलाने की चेतावनी दे रहे हैं. आज तो उन्होंने नीतीश के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके और पीएम के बीच दूरी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वो केवल फूट डालो और राज करो की नीति पर भरोसा करते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है. बांटों और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है….उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को अपना जिगरी दोस्त बताते हुए कहा कि मेरे और प्रधानमंत्री के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है.,,इसी के साथ ही चिराग सहानुभूति कार्ड चलना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया. उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी धर्म संकट में पड़े. वे अपना गठबंधन धर्म निभाए. नीतीश कुमार को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे…चिराग पासवान के इस बयान से साफ है कि वो बीजेपी को अपने पास ही रखना चाहते हैं…क्योंकि इससे केंद्र की सत्ता में बने रहने का उन्हें फायदा मिलता रहेगा…और साथ ही अगर बिहार में नीतीश से गठबंधन तोड़ने की नौबत आएगी, तो बीजेपी एलजेपी का ही साथ देगी…यही वजह है कि पासवान नीतीश पर बरस कर बीजेपी के दिल में उतरने की कोशिश कर रहे हैं…अब देखना होगा कि बीजेपी क्या नीतीश को छोड़ देती है चिराग का साथ

Full View

Tags:    

Similar News