बिहार का इंटर टॉपर घोटाला में आरोप पर सुनवाई दस मार्च को

पटना ! बिहार में पटना स्थित सतर्कता की एक विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला के मामले में आरोप तय करने के बिन्दु पर सुनवाई;

Update: 2017-03-04 21:23 GMT

पटना  !   बिहार में पटना स्थित सतर्कता की एक विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला के 
मामले में आरोप तय करने के बिन्दु पर सुनवाई के लिये दस मार्च की तिथि निश्चित करते हुए सभी आरोपितों को सशरीर 
उपस्थित रहने का आदेश दिया है । 
सतर्कता के विशेष प्रभारी न्यायाधीश ब्रजमोहन प्रसाद सिंह की अदालत में आज अभियोजन की ओर से सभी 
आरोपितों को पुलिस कागजात की प्रतिलिपि सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली । जिसके बाद विशेष अदालत ने मामले 
में आरोप के बिन्दु पर सुनवाई के लिये दस मार्च की तिथि निश्चित करते हुए सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित होने 
का आदेश दिया ताकि सुनवाई के बाद आरोप तय किये जा सके । 
मामला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के परिणामों की मेधा 
सूची के प्रकाशन में धोखाधड़ी , जालसाजी एवं सरकारी पद के भ्रष्ट दुरूपयोग का है । इस मामले में समिति के अध्यक्ष एवं सचिव समेत 30 लोग आरोपित है । 

Tags:    

Similar News