कोलेस्टेरॉल के रोगियों को मिलेंगी निःशुल्क दवायें
केरल सरकार ने मधुमेह ,रक्तचाप और कोलेस्ट्राल के रोगियों को निशुल्क दवायें उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष योजना की आज घोषणा की।;
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने मधुमेह ,रक्तचाप और कोलेस्ट्राल के रोगियों को निशुल्क दवायें उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष योजना की आज घोषणा की। वित्त मंत्री थामस इस्साक ने राज्य विधानसभा में 2017-18 का वार्षिक बजट पेश करते हुये कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्राॅल के रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के माध्यम से निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण करा चुके एवं नियमित दवायें लेने वाले रोगियों को उनकी दवाई बाजार मूल्य से 10 प्रतिशत कम दर पर मुहैया कराई जायेगी।
इस्साक ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा देखभाल की जरुरत वाले लोगों की पहचान के लिये एक विस्तृत स्वास्थ्य सर्वे कराये जाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की कमी को दूर करने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में 5257 पद सृजित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों को ‘पेशेंट फ्रेंडली’ बनाया जायेगा तथा राज्य के जिला और तालुकों में स्थित अस्पतालों के विकास के लिये केरल इंफ्रास्ट्राक्चर इनवेस्टमेंट फंड बांड के जरिये दो हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे।