मरीजों को जल्द मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा 

 जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में बने जिला क्षय रोग विभाग में जल्द ही मरीजों को डिजिटल एक्स-रे  की सुविधा मिल सकेगी;

Update: 2018-05-14 14:49 GMT

गाजियाबाद।  जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में बने जिला क्षय रोग विभाग में जल्द ही मरीजों को डिजिटल एक्स-रे  की सुविधा मिल सकेगी।

फिलहाल मरीजों को अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में भेजा जाता है, जहां उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिला क्षय रोग विभाग में पिछले दो साल से एक्स-रे टेक्निशयन तैनात हैं, लेकिन विभाग के पास अपनी एक्सरे मशीन नहीं है।

टेक्निशयन जिला अस्पताल में सामान्य मरीजों का एक्स-रे कर रहे हैं, जबकि वेतन का भुगतान क्षय रोग केंद्र से हो रहा है। ऐसे में विभाग ने अपने यहां मशीन लगवाने का निर्णय लिया है। क्षय रोग अधिकारी जे.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन की डिमांड भेजी गई है। जल्द मशीन आने की उम्मीद है।

Full View

Tags:    

Similar News