प्रदेश के पहले पोस्ट कोविड ओपीडी में पहुंच रहे मरीज
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 95 लाख के करीब पहुंच गई है। आज प्रदेश में पिछले कुछ दिनों की तुलना में ज्यादा मरीज मिले है;
रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 95 लाख के करीब पहुंच गई है। आज प्रदेश में पिछले कुछ दिनों की तुलना में ज्यादा मरीज मिले है। 24 घंटे में प्रदेश में 2262 नये मरीज मिले तो वहीं 1165 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। वहीं 9 लोगों की मौत भी हुई है। अभी प्रदेश में एक्टिव केस 22773 है। 4 जिलों में आज 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
कोरबा में सर्वाधिक 257, दुर्ग में 252, जांजगीर में 238 और रायगढ़ में 206 नये केस सामने आये हैं। राजधानी में आज 156, राजनांदगांव में 122, बालोद 50, बेमेतरा 109, कवर्धा 59, धमतरी 93, बलौदाबाजार 80, महासमुंद 35, गरियाबंद 37, बिलासपुर 104, मुंगेली 45, सरगुजा 46, कोरिया 28, सूरजपुर 33, बलरामपुर 21, जशपुर 14, बस्तर 45, कोंडागांव 43, दंतेवाड़ा 68, सुकमा 26, कांकेर 49, नारायणपुर 4, बीजापुर 32 नये मरीज मिले हैं।