पठानकोट वायुसेना अड्डे पर तलाशी अभियान जारी,हाई अलर्ट घोषित
पठानकोट ! हाई अलर्ट घोषित पठानकोट वायुसेना अड्डे पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को सघन तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।;
पठानकोट ! हाई अलर्ट घोषित पठानकोट वायुसेना अड्डे पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को सघन तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी। खुफिया एजेंसियों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पठानकोट वायुसेना अड्डे को मंगलवार को हाई अलर्ट पर कर दिया गया था।
पंजाब पुलिस, भारतीय वायुसेना के गरुण कमांडो, भारतीय सेना के जवान, हिमाचल प्रदेश पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने मंगलवार को वायुसेना अड्डे के आस-पास तलाशी अभियान शुरू किया था।
वायुसेना ने तलाशी अभियान में शामिल सुरक्षा एजेंसियों की मदद के लिए इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी किया। तलाशी अभियान के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित इस वायुसेना अड्डे के चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई थी।
पठानकोट वायुसेना अड्डे के पास स्थित दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठानों को भी बंद करवा दिया गया।
पठानकोट के जिला पुलिस प्रमुख निलांबरी विजयजगदाले ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि पठानकोट वायुसेना अड्डे पर पिछले वर्ष दो जनवरी को सीमा पार से आतंकवादियों ने हमला कर दिया था।