पटेल ने बैंकिंग प्रणाली को संकट से उबारा :मोदी

बैंकिंग प्रणाली को संकट से निकाल कर व्यवस्थित किया और उसमें अनुशासन सुनिश्चित किया, उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की;

Update: 2018-12-10 19:39 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को निर्विवाद रूप से ईमानदार एक पूर्ण पेशेवर करार देते हुए कहा कि पटेल ने बैंकिंग प्रणाली को संकट से उबारा और वित्तीय स्थिरता कायम की। उल्लेखनीय है कि पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मोदी ने ट्वीट किया,"उर्जित पटेल व्यापक आर्थिक मुद्दों की गहरी समझ रखने वाले बहुत ही उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को संकट से निकाल कर व्यवस्थित किया और उसमें अनुशासन सुनिश्चित किया। उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की।"

मोदी ने कहा,"वह डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक में लगभग छह साल रहे। उन्होंने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।"

Dr Urjit Patel is an economist of a very high calibre with a deep and insightful understanding of macro-economic issues. He steered the banking system from chaos to order and ensured discipline. Under his leadership, the RBI brought financial stability.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018


 

उल्लेखनीय है कि पटेल ने निजी कारणों का जिक्र करते हुए सोमवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब सरकार और आरबीआई के बीच कई सारे मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसमें आरबीआई के खजाने को सरकार को स्थानांतरित करने और एमएसएमई सेक्टर में तरलता डालने के कदम उठाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News