तबीयत बिगड़ने से चलती ट्रेन में यात्री की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने से चलती ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 23:20 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने से चलती ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी जिले का निवासी राजेश सिंह (25) अपने भाई के साथ तामिलनाडू गया था।
भाई के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था।
तभी कल नागपुर स्टेशन के बाद अचानक उसकी तबीयत बहुत अधिक बिगड़ गई और यहां पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।
साथ में मौजूद उसके भाई ने जीआरपी और स्टेशन प्रबंधन को सूचना दी। इस पर उसे जिला अस्पताल लाया गया।
यहां परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया।