नेवारी में डांस स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

ग्राम नेवारी के  बजरंग चौक में  डीजे डांस प्रतियोगिता व राउंत नाचा झाकी का आयोजन किया गया;

Update: 2018-09-26 17:13 GMT

ह्यखरोरा। ग्राम नेवारी के  बजरंग चौक में  डीजे डांस प्रतियोगिता व राउंत नाचा झाकी का आयोजन किया गया। जिसमे देर रातो तक दर्शकों ने सभा को बांधे रखा इस बीच डांस,हास्य प्रसंग,रिकार्डिगडांस का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम गिवेश यादव ने प्राप्त किया जिसे प्रथम पुरस्कार 751 रुयएद्वितीय पुरुस्कार. मानषी छाया 551रुपये,तृतीय पुरुस्कार  ऊँ नमा: शिवाय ग्रुप को 251 रूपये व चौथी पुरुस्कार नेहा.कंचन 151रुपये पाचवी पुरुस्कार पारवती 101. दीआ गया।कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक नवयुवक गणेश समीति लाला राम डोमन साहू डाँ धनेश्वर सेन यश्वंत साहू जी घनश्याम साहू जी जगदीश साहू जी मिडीया प्रभारी ललित साहू जी का काफी सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News