पर्रिकर का स्वास्थ्य ठीक, अफवाहों पर न दें ध्यान : विधि अधिकारी
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल आत्माराम नाडकर्णी ने गुरुवार को कहा कि उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है;
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल आत्माराम नाडकर्णी ने गुरुवार को कहा कि उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। उन्होंने लोगों से पर्रिकर की स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया। पर्रिकर के महत्वपूर्ण सहयोगी नाडकर्णी ने संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक है। उनका उपचार हो रहा है और उनमें तेजी से सुधार हो रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग गलत संदेश भेज रहे हैं। इन झूठे संदेशों को पर्रिकर द्वारा प्रेषित बताया जा रहा है। ये बहुत घिनौने संदेश हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "मेरी सिर्फ यही प्रार्थना है कि जब किसी के स्वास्थ्य की बात आती है तो उस व्यक्ति और उसके परिजनों को अकेला छोड़ देना चाहिए.. यद्यपि वे जनता के नेता हैं और लाखों लोग उनके और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"
झूठे संदेश भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा, "झूठी सूचना भेजना अपने आप में अपराध है. वे इतने प्रसिद्ध हैं तो इन मामलों में कोई भी मामला दर्ज कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करेगा। ऐसे मामलों की अनदेखी करना ही सही है।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की शिकायत पर पुलिस पहले ही एक व्हाट्सएप आधारित समाचार सेवा चलाने वाले पत्रकार हरीश वोल्वोइकर से पूछताछ कर चुकी है। हरीश पर पर्रिकर की मौत की झूठी खबर फैलाने का आरोप है।
हरीश ने हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ये खबर फैलाई थी और उनपर झूठा आरोप लगा दिया।
पर्रिकर द्वारा एक पश्चाताप और आत्मनिरीक्षण का कथित संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखित में सफाई देनी पड़ी थी।