इजरायल में अगले साल 23 मार्च को होगा संसदीय चुनाव
इजरायल की संसद केसेट के स्पीकर यारिव लेविन ने कहा कि देश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष में 23 मार्च को होगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-23 12:18 GMT
तेल अवीव । इजरायल की संसद केसेट के स्पीकर यारिव लेविन ने कहा कि देश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष में 23 मार्च को होगा।
यारिव लेविन ने बैठक के बाद केसेट टीवी चैनल को बताया कि “केसेट वर्तमान में भंग किया जा रहा है। 24वीं केसेट का चुनाव 23 मार्च 2021 को होगा”