फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक संघ ने निकाला पैदल मार्च, घेरा डीएम कार्यालय
फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध किया;
नोएडा। फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध किया। चार दर्जन से ज्यादा अभिभावक सेक्टर-38 स्थित जीआईपी मॉल पर एकत्रित हुए। यहा से पैदल मार्च करते हुए वह जिला अधिकारी आवास पहुंचे।
यहा जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि फीस बढ़ोतरी वापस करवाने के लिए शहर के विधायक तक आश्वासन तक दे चुके है। इसके बाद भी यदि फीस कम नहीं हुई तो हम अपने बच्चों को कहा पढ़ाएंगे। पैदल मार्च में ड्रीम स्कूल महामाया समेत अन्य निजी स्कूलों के अभिभावक भी शामिल रहे।
महामाया अभिभावक संघ के सदस्य रामपाल गडरिया ने बताया कि सभी अभिभावकों की फीस की समस्या एक जैसी है। लेकिन आज सभी अभिभावक एक जुट नहीं है इस लिए स्कूल प्रबंधन आपस में गुटबाजी करके इसका फायदा उठा रहे है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अब सभी लोगो ने एक सुर में अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का फैसला किया है। हमने डीएम आवास पर आकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अभिभावक संघ के लोगों को अश्वासन दिया है कि हम फीस के अहम मुद्दे को जल्द जल्द से सुलझाने की कोशिश करेंगे और आपकी बात को सरकार ओर प्रशासन के सामने रखेंगे। अभिभावकों ने कहा कि नोएडा विधायक पंकज सिंह और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के सामने भी फीस बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया था।
यदि वे अपने आश्वासन से मुकरते है तो उन्हें भी जनआक्रोश का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर सत्यप्रकाश ने कहा हम चाहते है की जिले के चारो बड़े ड्रीम स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। इन स्कूलों में जरुरतमंद तबके के बच्चे पढ़ते है निर्धन परिवार एकदम कैसे तीन गुना बढ़ी हुई फीस भर सकते है।अगर जल्द सुनवाई नहीं होती है तो परीचौक से एक बड़ा आंदोलन करेंगे।