अभिभावकों ने स्वतंत्र विद्यालय शुल्क के विरोध में किया प्रदर्शन

गाजियाबाद पेरेंटस एसोसिएशन ने सरकार द्वार स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क का विनियमन विधेयक-2017 के ड्राफ्ट के विरोध में प्रदर्शन किया;

Update: 2017-12-18 15:49 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंटस एसोसिएशन ने सरकार द्वार स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क का विनियमन विधेयक-2017 के ड्राफ्ट के विरोध में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कई बार एसोसिएशन के सदस्य उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री अतुल गर्ग सहित कई अफसरों के साथ तीन बार बैठक भी कर चुके है। जिसके बाद जो फीस रेगुलेटरी बिल सरकार द्वारा वेवसाइट पर पेरेंटस के सुझाव के लिए अपलोड किया है वह बेहद कमजोर एवं स्कूलों को फायदा पहुंचाने वाला है।

ऐसा प्रतीत होता है कि यह बिल निजी स्कूलों ने ही बनाकर सरकार को दिया है। इसलिए इस बिल पर सरकार को फिर विचार करना चाहिए और नए सिरे से बिल बनाना चाहिए। इस मौके पर नीरज भटनागर,सीमा त्यागी, रामप्यारे शर्मा, संजय शर्मा, अनिल सिंह, विवक त्यागी, गिरीश शर्मा, मनोज शर्मा, मीनाक्षी सिंह, मोनिका सिंह, जितेन्द्र कसाना आदि मौजूद रहै।

पहले सभी लोग गांधी पार्क पर एकत्र हुए। उसके बाद हल्ला बोल मार्च निकालते हुए कलैक्ट्रेट पहुचें। यहां पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप दुबे को ज्ञापन सौंपा गया।

Full View

Tags:    

Similar News