कोपा सुदामेरिकाना में पेरानाएसे ने पेनारोल मैच में 2-0 से मात दी

ब्राजील के क्लब एटेलेटिको पेरानाएसे ने उरुग्वे के क्लब पेनारोल को कोपा सुदामेरिकाना लीग के दूसरे दौर के पहले चरण में खेले गए मैच में 2-0 से मात दी;

Update: 2018-07-27 14:42 GMT

साओ पाउलो (ब्राजील)। ब्राजील के क्लब एटेलेटिको पेरानाएसे ने उरुग्वे के क्लब पेनारोल को कोपा सुदामेरिकाना लीग के दूसरे दौर के पहले चरण में खेले गए मैच में 2-0 से मात दी। इस मैच में उरुग्वे के गोलकीपर केविन डॉसन पेनारोल क्लब के लिए हीरो भी रहे और खलनायक भी। 

डॉसन ने 10वें मिनट में पेनाल्ची शूट के जरिए किए गए गोल को बेहतरीन तरीके से सेव किया, लेकिन 59वें मिनट में पेरानाएसे की ओर से किए गए गोल को अपने टीम के साथी खिलाड़ी कार्लोस मैथ्यू के साथ हुई गलतफहमी के कारण रोक नहीं सके। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में पेनारोल और पेरानाएसे टीमों के एक-एक खिलाड़ी के पीला कार्ड मिला और दोनों को मैदान छोड़ना पड़ा। 

इस मैच में पेरानाएसे के लिए दूसरा गोल पाब्लो ने किया। इस गोल के साथ ही क्लब ने 2-0 से जीत हासिल की। 

दोनों टीमों का सामना एक बार फिर दूसरे चरण के लिए सात अगस्त को मोंटेवीडियो में होगा। 

Tags:    

Similar News