नोएडा और आगरा में कोरोनावायरस को लेकर दहशत
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है।;
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के समीपवर्ती नोएडा और आगरा के स्कूलों में मंगलवार को कोरोनावायरस की अफवाहों के चलते अभिभावकों में दहशत फैल गई और लोग अपने बच्चों को लेने के लिए बाहर जमा हो गए जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दरअसल एक स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के पिता को कोरोनावायरस हो गया था जिसकी राजधानी दिल्ली में पुष्टि हो गई है और इसके दोनों बच्चों की भी जांच की गई है लेकिन उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल की जांच करने पहुंच गए। मरीजों की जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होगी। नोएडा के सीएमओ ने स्कूल को निर्देश दिया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें।
आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं और ये वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। फिलहाल, सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके रक्त नमूनों को जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेज दिया दिया गया है।