अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा शुरू

अयोध्या में बुधवार को चौदह कोसी परिक्रमा खत्म होने के बाद गुरूवार से पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई ।;

Update: 2019-11-07 15:57 GMT

अयोध्या । अयोध्या में  चौदह कोसी परिक्रमा खत्म होने के बाद गुरूवार से पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई ।

परिक्रमा का दायरा चौदह कोसी की अपेक्षा कम होने की वजह से अधिक भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इसी के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैैं। परिक्रमा की भीड़ के नियंत्रण के लिए जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए हैं, जिनकी संख्या 60 से अधिक है। जोन व सेक्टर में बांटकर परिक्रमा पथ की निगरानी हो रही है।

आयुक्त मनोज मिश्र ने गुरूवार को सुरक्षा इंतजाम देखा। परिक्रमा सुबह 9 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर शुक्रवार को 11 बजकर 56 मिनट तक चलेगी।

मिश्रित आबादी,भीड़ वाले इलाके तथा प्रमुख मंदिरों के पास आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडों और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है । इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News